अमेठी में शराब के शौकीनों ने दो महीनों में गटक ली 35 करोड़ की मदिरा

दिल्लीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शराब के शौकीनों ने तो कमाल ही कर दिया. गांव से लेकर शहर तक बारात में डीजे की धुन पर मस्त होकर नाचने वाले शौकीनों ने इस साल सहालग के दो महीनों में 35 करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटक ली. शराब की इस शानदार बिक्री से आबकारी विभाग की बल्ले-बल्ले तो हुई ही, विभाग मई माह में बीयर की बिक्री वाले प्रदेश के टॉप जिलों में तीसरे नंबर पर आ गया.

दरअसल मई और जून में गर्मी का जबरदस्त प्रकोप रहा, लेकिन शराब की तासीर ने लोगों की जेब को ठंडा करने का काम किया. शराब के शौकीनों ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए शराब की जमकर खरीददारी की. इसमें बड़ी वजह लंबी सहालग सीजन भी रही. इस दौरान अकेले मई महीने में 19 करोड़ रुपये, जबकि जून महीने में साढ़े 16 करोड़ की रिकार्ड बिक्री हुई.

इसमें भी सबसे ज्यादा बिक्री बीयर की रही. मई-जून मिलाकर 4 लाख 88 हजार लीटर बीयर की बिक्री हुई है. वहीं देसी शराब के शौकीनों की संख्या भी कम नहीं रही. आंकड़ों के मुताबिक दो माह के भीतर साढ़े सात लाख लीटर से अधिक देसी शराब की बिक्री हुई है. वहीं अंग्रेजी शराब दो लाख बीस हजार लीटर बिकी है. इस बिक्री ने जिले को सर्वाधिक राजस्व वाले जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है.

इस साल शराब की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल
इस साल मई के मुकाबले जून महीने में अंग्रेजी शराब तुलनात्मक रूप से कम बिकी. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून माह में अग्रेजी शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. जून 2021 में जहां एक लाख 2 हजार लीटर अंग्रेजी शराब बिकी थी, वहीं साल 2022 में जून महीने में 99,136 लीटर अंग्रेजी शराब बिकी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker