अपने सरकारी ऑफिस में लादेन की तस्वीर लगाने वाले SDO ने मांगी माफ़ी

दिल्लीः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तैनात रहे बिजली विभाग के पूर्व एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन वाले बयान पर माफी मांगी है. रविंद्र गौतम ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि लोगों ने लादेन को लेकर उनकी बातों को ठीक से समझा नहीं और इस मामले को गलत तरीके से पेश किया गया.

कभी लादेन को अपना आर्दश बताकर विवादों में घिरे गौतम अब कहते हैं कि वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हैं.

दरअसल सोनभद्र के ओबरा से शिक्षा ग्रहण करने वाले रविंद्र गौतम सोमवार को ओबरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा, ‘हमारे सुरभी पॉवर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है. सुरभि पॉवर प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार के ऊर्जा विभाग ने काम शुरू कर दिया है.’

बता दें कि पिछले महीने रविंद्र गौतम के दफ्तर में लगी लादेन की फोटो वायरल होने पर हड़कंप मच गया. रविंद्र गौतम ने एसडीओ रहते हुए अपने सरकारी ऑफिस में अलकायदा के पूर्व प्रमुख लादेन को विश्व का सबसे बेहतरीन इंजीनियर बताया था. आतंकी सरगना की तस्वीर के साथ गौतम ने श्रधेय ओसामा बिन लादेन विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा था और इस तस्वीर के नीचे उनका खुद का नाम लिखा था. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker