बोरवेल से सही सलामत निकला 5 साल का मासूम

दिल्लीः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज दोपहर बोरवेल में गिरे 5 साल के एक मासूम को लेकर अच्छी खबर आई है। मासूम बच्चे को अब बोरवेल से निकाल लिया गया है। मासूम बच्चे को बोरवेल से सकुशल निकाला गया है। बता दें कि मासूम दीपेंद्र खेलते हुए खेत में बने बोरवेल में जा गिरा था। 

बता दें कि करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को निकाला गया है। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के गड्ढे में रस्सी डाली थी। ये रस्सी बच्चे ने अपने कंधे में फंसा ली थी। जिसके बाद उसे धीरे-धीरे खींचकर गड्ढे से निकाल लिया गया। रेस्क्यू में सेना ने भी मोर्चा संभाला था।

 बोरवेल में फंसे बालक को बचाने के लिए रात 09 बजे तक लगभग 28 फीट गहरा समानांतर गड्ढा खोद लिया गया था। समानांतर गड्ढे से बोरवेल में फंसे बालक दीपेन्द्र तक पहुंचने के लिए टनल खोदने का काम भी किया गया था। बोरवेल में लाइव कैमरा की मदद से बालक पर नजर रखी जा रही थी। कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें मासूम मुस्कुराता हुआ नजर आया था।

भोपाल स्थित राज्य मंत्रालय में अत्याधुनिक राज्य सिचुएशन रूम से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर राजेश राजौरा राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखकर आवश्यक निर्दश भी दे रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार बचाव कार्य को लेकर मॉनीटरिंग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले की ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत पठापुर गांव में रहने वाला 5 साल का दीपेंद्र यादव अपने खेत में खेल रहा था। तभी खेलते खेलते दीपेंद्र बोरवेल के पास पहुंचा और पैर फिसलने से उसमें जा गिरा था।

बता दें कि दोपहर बाद बच्चे के कुछ देर तक घर वापस ना आने के बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया। इसके बाद परिवार के लोगों को बोरवेल से बच्चे के रोने को आवाज सुनाई दी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी। जानकारी लगते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और दीपेंद्र को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker