दोस्ती में जुदाई के डर से की आत्महत्या
दिल्लीः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में दो दोस्तों ने देर रात एक बाग में कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम के बाद दोनों का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, असोथर क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय छोटेलाल उर्फ छोटू पासवान और 19 वर्षीय धीरज उर्फ रिंकू रैदास के बीच गहरी दोस्ती थी. दोनों एक साथ गांव में कुछ दिनों से सीमेंट-ईंट के प्लांट में मजदूरी किया करते थे. इससे पहले दोनों लुधियाना में भी एक साथ मजदूरी कर चुके थे.
परिजनों के मुताबिक दोनों शाम को घर से निकले थे, लेकिन रात तक नहीं लौटे. देर रात दो बजे के आसपास गांव किनारे बाग में ग्रामीण ने दोनों को बेसुध हालत में पड़ा देखा. छोटू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. रिंकू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रिंकू ने साथ में जहर खाने की जानकारी डॉक्टर को दी. उसके बाद रिंकू की भी मौत हो गई.