देवरिया: बाइक की डिक्की तोड़ बदमाशों ने उड़ाए 1 लाख रूपए
दिल्लीः देवरिया चौक स्थित एक होटल के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने एक लाख रुपये उड़ा लिये। वह बैंक से पैसे की निकासी कर होटल पर नाश्ता करने पहुंचा था।
पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पारू थाने के काजी महम्मदपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि पैसा उसकी भाभी का था। भाभी के खाते से चेक के माध्यम से रुपये निकाला था। बैंक परिसर में ही रुपये बाइक की डिक्की में रखकर चौक के एक होटल में नाश्ता करने के लिए रुका था। होटल में लगे सीसीटीवी में डिक्की तोड़कर रुपये निकालते एक युवक दिखा है। थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।