अग्निपथ स्कीम: नहीं थम रहा युवको का आक्रोश, सरकारी बसों में की फोड़
दिल्लीः सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को राजधानी पटना के कई हिस्सों में युवाओं का गुस्सा भड़क उठा। आरा के बिहिया में पैनल रूम फूंक दिया। मनेर, फतुहा में सड़क जाम कर आगजनी की गई। दानापुर रेल मंडल समेत पूर्व मध्य रेल में जहां-तहां ट्रेनें रोकीं गई हैं। दानापुर में भी सैकड़ों की तादात में युवा सड़क पर उतर गए हैं। पटना में उग्र युवाओं ने सरकारी बसों में जमकर तोड़फोड़ की है।
पटना शहर के डाकबंगला चौराहे पर भी प्रदर्शन कर जाम कर दिया गया है। वहीं पीरबहोर के भिखना पहाड़ी में भी युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के कारण दानापुर रेल मंडल के डुमराव स्टेशन के अगल-बगल में 11 ट्रेनें हैं प्रभावित हैं। आरा के कुल्हड़िया में एक ट्रेन सुबह से ही रुकी है। सोनपुर मंडल और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में भी ट्रेनों का परिचालन बाधित है।
वहीं दूसरी ओर लखीसराय में डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस में उग्र युवाओं ने आग लगा दी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 11 बोगियां आग की चपेट में आ चुकी हैं। इस दौरान स्टेशन पर भी जमकर तोड़फोड़ किया। लखीसराय-जमालपुर रूट पर रेल परिचालन बंद है। इसके अलावा सुपौल में भी पैसेंजर ट्रेन में आग लगाने की खबर है।