बस्ती: फोरलेन पर हुआ भयानक हादसा,एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
दिल्ली: फोरलेन पर बुधवार/ गुरुवार की रात करीब एक बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर के पास ट्रेलर में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार पीछे से घुस गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं।
दुर्घटना के वक्त चारों तरफ चीख पुकार मच गई। सूचना पर कप्तानगंज पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकालने में जुट गई। महिला समेत 6 लोगों को कार में से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। जबकि चालक कार के मलबे में फंसा रहा। देर रात तक मृत चालक नाम-पता अज्ञात को कार की बॉडी काटकर बाहर निकालने का प्रयास जारी रहा। पता चला कि चालक समेत सभी सातों लोग फतेहपुर से गोरखपुर जा रहे थे।
जिला अस्पताल पर मृतकों की पहचान रवि श्रीवास्तव (45) पुत्र ओम नारायण श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव (40) पत्नी रवि श्रीवास्तव, रवि की मां वंदना श्रीवास्तव (55) पत्नी ओम नारायण श्रीवास्तव निवासी रामनगर कॉलोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर गोरखपुर के रूप में हुई। घायलों की पहचान रवि के पुत्र प्रनलव (14), पुत्री प्रज्ञा (6), पिता ओम नारायण श्रीवास्तव (70) के रूप में हुई।