UP Board Results 2022: 15 तारीख के बाद कभी भी जारी किये जा सकते है 10वीं,12वीं का रिजल्ट

दिल्लीः  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही प्रदेश के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। इसके लिए ताजा अपडेट जल्द जारी हो सकती है। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp edu in पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि बोर्ड ने अभी तक नतीजों की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। अभी तक सिर्फ उम्मीद लगाई जा रही है कि नतीजे इस वीक कभी भी जारी किए जा सकते हैं। प्रदेश के लाखों स्टूडेंटस बड़ी बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। यहां अभी कर लें रजिस्ट्रेशन, रिजल्ट जारी होने के बाद यहीं से चेक कर सकेंगे नतीजे

यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट एक साथ जारी होंगे। हमेशा से बोर्ड एक साथ नतीजों की घोषणा करता आया है

यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट पर अपडेट शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट समय से जारी करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते रिजल्ट जारी किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रिजल्ट निकलने की सूचना अभिभावकों-परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए।
यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर रिजल्ट तैयार कर लिया है। हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।
प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी की गई। बलिया के डीआईओएस को जेल जाना पड़ा और बाद में निदेशक को निलम्बित किया गया।
पिछले साल कोरोना के कारण नहीं हुई थी परीक्षा
पिछले साल कोरोना महामारी के संकट के कारण यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार हुआ। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों के कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के आंतरिक अंकों को आधार बनाया था। कक्षा 10 में 99.52 फीसदी और कक्षा 12 में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए थे।
 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker