TMC attacks Congress :नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता एवं राहुल गांधी से ED कर रहा पूछताछ
दिल्लीः नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी से जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने देश की सबसे बड़ी पुरानी पर निशाना साधा है। टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ ने कांग्रेस के आचरण को पाखंडपूर्ण बताया है। मुखपत्र के फ्रंट पेज पर हेडलाइन है-‘राहुल को मिला ईडी का समन, कांग्रेस का विरोध, अस्पताल में सोनिया।’
कोरोना से संक्रमित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उपचार के लिए सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल हेराल्ड मामले में उनसे भी पूछताछ होनी हैं। जांच एजेंसी के सामने उन्हें 23 जून को पेश होना है। इस लेख में कहा गया है, ‘ जांच एजेंसी से जैसे ही बुलावा आया, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व डर के मारे कांपने लगा।’ मुख पत्र में आगे कहा गया है, ‘टीएमसी का नजरिया बिल्कुल साफ है। कांग्रेस ने जो राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन बुलाया है वह अवसरवाद एवं दोहरे मानदंड की राजनीति का उदाहरण है।’
इस लेख में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी हमला बोला गया है। टीएमसी ने कहा है कि बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी राज्य में कांग्रेस को शून्य तक पहुंचा चुके हैं और वह रोजाना टीएमसी पर हमला बोलते हैं। अब चौधरी अथवा कांग्रेस नेतृत्व को इस पर क्या कहना है? ममता की पार्टी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को राहुल के खिलाफ ईडी की जांच का समर्थन करना चाहिए जैसा कि उन्होंने टीएमसी के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का स्वागत किया है।
बता दें कि कांग्रेस पर टीएमस की यह हमला ऐसे समय आया है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिन बाद राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के चयन पर विपक्ष के 25 नेताओं के साथ बैठक करने वाली हैं। पार्टी के नेता मदन मित्रा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब कांग्रेस नेताओं को समन मिलता है तो ममता बनर्जी अपनी आवाज उठाती हैं लेकिन जब अणुब्रत मंडल अथवा टीएमसी के किसी नेता को ईडी अथवा सीबीआई के सामने जाना पड़ा तो कांग्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया।