कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम का ऐलान , जाने किसे मिली जगह
दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला बॉक्सिंग टीमें तय हाे गई हैं। टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन एक बार फिर CWG के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रही हैं। वहीं, पिछले माह वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट निखत जरीन, यूथ वर्ल्ड चैंपियन नीतू और जैसमिन टीम में नया चेहरा हैं, जबकि पिछले सीजन की गोल्ड मेडलिस्ट और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम और एल सरिता देवी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को नेशनल ट्रायल के फाइनल मुकाबले हुए। ये ट्रायल चार वेट कैटेगरी में हुए। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स अपने घर यानी की इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच हो रहे हैं। नेशनल ट्रायल्स के फाइनल मुकाबले में टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मुक्केबाज लवलीना ने एकतरफा जीत दर्ज की। 24 साल की लवलीना ने 70 किग्रा में पूजा को 7-0 से परास्त किया। वहीं, पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली निखत जरीन ने भी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया। हैदराबाद की इस 25 वर्षीय मुक्केबाज ने 50 किग्रा में मीनाक्षी को एकतरफा अंदाज में 7-0 से हराया। साथ ही यूथ वर्ल्ड चैंपियन नीतू ने 48 किग्रा वेट कैटगरी में मंजू रानी को 5-2 से हराया, जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडलिस्ट परवीन उलटफेर की शिकार हुईं। उन्हें 16 साल की मुक्केबाज जैसमिन ने 60 किग्रा कैटेगरी में 6-1 से हराया। साल 2018 में गोल्डकोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 66 मेडल जीते थे। इनमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज शामिल थे। अगर बॉक्सिंग की बात करें तो हमारे मुक्केबाजों ने इन खेलों में कुल 9 मेडल जीते थे। इनमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल थे।