उ०प्र०: 24 घंटो में कोरोना के 157 मामले हुए दर्ज, 1 की मौत
दिल्लीः यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 157 मामले सामने आए हैं वहीं 1 मरीज की मौत हुई है। नए मामलों में सबसे ज्यादा 36 लखनऊ से, 31 गौतमबुद्धनगर से, 13 गाजियाबाद से, 4 प्रयागराज से और एक हरदोई से सामने आया है। हरदोई में कोरोना से मरीज की मौत हुई है।वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। राज्य में अबतक 33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में टीके की 33,14,99,554 खुराक दी जा चुकी है। इसमें 17,47,82,872 पहली खुराक और 15,34,52,757 दूसरी खुराक शामिल हैं।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य ने पिछले 24 घंटों में 96,044 सहित कुल 11,53,04,309 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ अभिषेक शुक्ला ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 132 मरीज ठीक हुए है। इसके अलावा अब तक 20,56,647 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि राज्य में रिकवरी दर 98% से अधिक है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के 20,81,109 मामले और 23,524 मौतें हो चुकी है।
गौरतलब है कि यूपी के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं जहां एक दिन में 2813 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी 622 मामले सामने आए हैं।