तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तानी फैशन मॉडल को भेजा जेल , जाने वजह !
दिल्ली: तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान के एक बड़े फैशन मॉडल और उसके तीन साथियों को अरेस्ट कर लिया है। उन पर इस्लाम और कुरान का अपमान करने का आरोप है। अजमल हकीकी अपने फैशन शो, यूट्यूब क्लिप्स और मॉडलिंग इवेंट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब तालिबान सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कॉमीडियन गुलाम साखी अरबी में कुरान की आयतें पढ़ रहे थे। गुलाम साखी ठीक से बोल नहीं पाते हैं, अपनी इस खामी को वह लोगों को हंसाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब वह कुरान की आयतें पढ़ रहे थे तो अजमल हकीकी हंस रहे थे। इसी वीडियो को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। तालिबान की इंटेलिजेंस एजेंसी ने अजमाल और उनके साथियों का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही लिखा-किसी को कुरान या फिर पैगंबर मोहम्मद की कही गई बातों का अपमान करने का हक नहीं है।