सीएम योगी के शहर जायेंगे आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,
दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सीएम योगी के शहर गोरखपुर आ रहे हैं। सीएम योगी उनकी अगुवानी के लिए गोरखपुर पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद भी रहेंगी।
गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दोपहर 12:15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद भी आ रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अगुवानी करेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम गोरखपुर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दोपहर 12.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद भी आ रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति की अगुवानी करेंगे। शुक्रवार शाम को उन्होंने गोरखपुर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को शाम पांच से छह बजे तक गीता प्रेस शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच साझा करेंगे। गीता प्रेस के बाद राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। यहां छह बजे से सात बजे तक मौजूद रहेंगे। बाबा गोरक्षनाथ के दर्शन के बाद लाइट एण्ड साउंड शो देखेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस जाएंगे और वहां 10 मिनट विश्राम करेंगे। फिर नया सवेरा जाएंगे और वहां 20 से 25 मिनट समय बिताएंगे। यहां से फिर सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन रविवार को सुबह 8.30 बजे कबीरस्थली मगहर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां संत कबीर की समाधि पर श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही राष्ट्रपति संत कबीर अकादमी व शोध संस्थान तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।