लखनऊ के विकास कार्यो में होगा 4460.88 करोड़ का निवेश,

दिल्लीः लखनऊ के 45 प्रोजेक्ट पर 4460.88 करोड़ रुपये का निवेश होगा। सबसे बड़ा 975 करोड़ का निवेश पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया करने जा रहा है। एएनएस डेवलर्स ग्रुप अपने तीन प्रोजेक्टों पर करीब 1125 करोड़ से ज्यादा निवेश कर रहा है। निवेशकों ने अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को आईजीपी सभागार में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान हर जिलों में होने वाले निवेश की जानकारी दी गई। निवेशकों में हर तरह के समूह शामिल हैं। एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री के साथ मेडिकल उत्पाद तैयार करने वाले कारखाने लगेंगे। रीयल इस्टेट की कई कंपनियां भी लखनऊ में निवेश को उत्सुक हैं। एल्डिको भी 60 करोड़ का निवेश कर रहा है। कई एजुकेशन समूह भी अलग-अलग क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। महेश नमकीन समूह यहां 25 करोड़ की लागत से कारखाना लगाएगा। लॉजिस्टिक वेयर हाउस भी बनाए जाएंगे। एसआरएस हेल्थ केयर समूह भी शहर में 45 करोड़ का निवेश कर रहा है। इलेक्ट्रिकल उत्पाद तैयार करने वाली कंपनियां भी लखनऊ में कारखाने लगा रही हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker