विदेश में ‘सुईचुभवा’ का आतंक,नही मिला कोई evidence:
दिल्लीः फ्रांस, ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों में हाल के महीनों में रहस्यमयी सुईचुभवा का आतंक है। नाइट क्लब्स, कॉन्सर्ट्स और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर लोगों को कोई सुई चुभा रहा है। फ्रांस में ऐसे 302 पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
आखिर कौन है, जो सुई चुभा रहा है, उसका मकसद क्या है? यह एक पहेली बनी हुई है। फ्रांस के साथ ही ब्रिटेन, बेल्जियम और नीदरलैंड्स में भी पुलिस ऐसे मामलों की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कौन है और क्यों ऐसा कर रहा है? ज्यादातर घटनाएं महिलाओं के साथ हुई हैं।
ड्रग्स का इंजेक्शन होने का संदेह?
पीड़ितों का कहना है कि उनके बाजू में सुई चुभाने के निशाने मिले हैं और सुई के साथ नीले रंग का कोई पदार्थ दिखा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह ड्रग्स का इंजेक्शन है या अन्य कोई केमिकल। अधिकांश पीड़ितों ने बताया कि सुई चुभने के बाद उन्हें चक्कर और उल्टी आने की शिकायत हुई। कुछ पीड़ितों को नींद नहीं आने और बेचैनी जैसी परेशानी भी हुई।
बेहोशी कारण हो सकता है GHB INJECTION:
फ्रांस पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, दो लोगों का GHB टेस्ट पॉजिटिव आया। यूरीन की जांच से ही इसका पता चलता है और वह भी घटना के 12 घंटे के भीतर। संदेह है कि पीड़ितों को GHB का इंजेक्शन दिया जा रहा है