Sussanne Khan के इवेंट में रितिक रोशन ने अर्सलान गोनी के साथ दिया पोज
रितिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान के बीच बॉन्डिंग लोगों के लिए उदाहरण है। दोनों बच्चों की परवरिश के लिए ही नहीं बल्कि एक-दूसरे के भी हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
रीसेंटली रितिक सुजैन के नए वेंचर में सपोर्टर करने के लिए पहुंचे। इस इवेंट में सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी थे। रितिक ने सुजैन और अर्सलान के साथ पोज दिए। सुजैन ने व्हिस्की ब्रैंड Chivas Regal का लिमिटेड एडिशन पैक लॉन्च किया है। इसमें उनका नाम और डिजाइन भी है।
सुजैन खान और रितिक रोशन को अलग हुए लगभग 8 साल हो चुके हैं। दोनों अपने बच्चों के लिए पेरेंट्स के तौर पर हमेशा साथ रहते हैं। वहीं सुजैन रितिक को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे को चीयर अप करते हैं। दोनों लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। उन्हें नए पार्टनर भी मिल गए हैं।
चारों के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है और साथ में पार्टी करते दिखते हैं। हाल ही में रितिक सुजैन के नए वेंचर में उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे। उन्होंने सुजैन के साथ पोज दिए और सोशल मीडिया पर भी उनको बधाई भी दी है।