एएनएम के 9212 पदों पर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 जून से
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों का मिलान 9 से 18 जून तक कराएगा।
बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज,लखनऊ में दो पालियों में मिलान होगा। पहली पाली में 10 से एक व दूसरी पाली का समय 1.30 से 4.30 बजे तक है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल और सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक पूर्ति भर्ती के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम बदल दिया है।
पूर्ति निरीक्षक की 17 जुलाई और लेखपाल की 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा अब कराई जाएगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।