दीपिका पादुकोण की गोद में बैठ गए रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण कुछ दिनों से कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर ज्यूरी मेंबर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। हालांकि इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
अब दीपिका ने अपना नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी टीम के साथ बैठी हुई हैं और रणवीर भी साथ में हैं। तो उनकी टीम कहती है कि आपके लिए एक गिफ्ट है। तो दीपिका कहती हैं कि मुझे वो चिड़िया मत देना जो इतनी आवाज करती है।
फिर उन्हें चॉकलेट दी जाती है और वह कहती हैं कि ये बेस्ट गिफ्ट है। वहीं फिर थोड़ी देर बाद रणवीर, दीपिका की गोद में आकर बैठ जाते हैं और एक्ट्रेस कहती हैं कि ये मेरी ट्रॉफी है। फिर रणवीर कहते हैं कि मैं इनका प्रेजेंट हूं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले दोनों कान में हॉलीवुड स्टार रेबेका हॉल के साथ मस्ती करते दिखे थे। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वैसे रणवीर, कान से वापस आ गए हैं, लेकिन दीपिका अभी वहीं हैं।