मैथ्यू माट बने इंग्लैंड के नए हेड कोच

दिल्ली: टेस्ट टीम के कोच के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बाल के लिए भी अपने कोच की घोषणा कर दी है। मैथ्यू माट टीम के अगले कोच होंगे जो नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाम हैरिसन, इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर राब की, रणनीतिक सलाहकार एंड्रयू स्ट्रॉस और परफार्मेंस डायरेक्टर ने एक साथ इस नाम के लिए हामी भरी। माट 2007 से आस्ट्रेलियाई महिला टीम को कोचिंग दे रहे थे। उनकरी कोचिंग में टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीत के मामले में वर्ल्ड का सबसे प्रभावी रिकार्ड अपने नाम किया। उनके नेतृत्व में, ऑस्ट्रेलिया महिला ने लगातार ICC T20 और इस साल का ICC महिला 50-ओवर का विश्व कप जीता है। इसके अलावा टीम चार एशेज सीरीज में भी अपराजित रही है। माट ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 26 वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने में भी मदद की है, जो पुरुषों या महिलाओं के खेल में एक रिकार्ड है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker