वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी
दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना है। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की घोषणा भी जल्दी ही किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक भारत एक बार फिर से दो अलग अलग टीम के साथ दो सीरीज में उतर सकता है। नियमित मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम और पूर्व दिग्गज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ होंगे।
भारतीय टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के समाप्त होने के बाद घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 से 19 जून के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलना है। इस सीरीज का कार्यक्रम सामने आ चुका है। भारत दौरे पर आने वाली साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ भारत नए कोच की देखरेख में खेलने उतर सकता है। खबरों की माने तो वीवीएस को यह जिम्मा सौंपा जाना है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में लक्ष्मण टीम के साथ होंगे जिसकी कमान शिखर धवन को दी जा सकती है। वहीं मुख्य टीम के साथ द्रविड़ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे।