17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे LIC के शेयर
दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर 17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। LIC का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई को खुलेगा और 9 तारीख को बंद होगा। अगर आपके पास LIC की पॉलिसी है तो प्रति शेयर 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। LIC पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% (2.21 करोड़ शेयर) शेयर रिजर्व भी रहेंगे। देश के सबसे बड़े IPO के जरिए सरकार का LIC की 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।
LIC का इश्यू भारतीय शेयर बाजार में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। सरकार LIC की 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपए जुटा सकती है। लिस्ट होने के बाद LIC का मार्केट वैल्यूएशन टॉप कंपनियों को टक्कर देगा। इसके पहले Paytm का इश्यू सबसे बड़ा था और कंपनी ने पिछले साल IPO से 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे।