सेंसेक्स 460 पॉइंट की गिरावट के साथ 57060 पर बंद
दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स करीब 460.19 या 0.80% पॉइंट की गिरावट के साथ 57,060.87 पर जबकि निफ्टी 142.50 (0.83%) अंक गिरकर 17,102.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सन फार्मा, कोटक बैंक, HDFC, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और डॉ रेड्डीज में सबसे ज्यादा बढ़त रही।
सेंसेक्स 296 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,817 पर जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 17,329 पर खुला था। आज सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा और IT शेयर्स में रही। BSE का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट है। मिड कैप में जनरल इंश्योरेंस कॉर्प, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, क्रिसिल, वरूण विबरेज और टाटा कंज्यूमर में तेजी है, जबकि बजाज होल्डिंग, यूनियन बैंक, जील, लोढ़ा, जेएसडब्लू एनर्जी और टोरेंट पावर में गिरावट है। स्मॉल कैप में शांति गियर, गोकल दास, एपीटेक लिमिटेड, चेन्नई पेट्रोलियम, रूपा, KBC ग्लोबल में तेजी है। व