तालिबानी डिफेंस मिनिस्टर बोले- पाकिस्तान के हमले बर्दाश्त नहीं
दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच सीमा (डूरंड लाइन) समेत कई विवाद हैं। पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान में मौजूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने अब इसका जवाब देने की धमकी दी है।
अफगानिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर मुल्ला मोहम्मद याकूब ने सोमवार को कहा- पाकिस्तान के हवाई हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा। पड़ोसियों के हमले को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने 16 अप्रैल को पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में एयरस्ट्राइक की थी। 40 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन पर भी फायरिंग की थी। तालिबान ने इसका जवाब दिया था। तालिबान चीफ मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब ने कहा- हम दुनिया और पड़ोसी देशों की तरफ से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कुनार हमला इसका सबूत है। हम अब तक इसलिए चुप थे, क्योंकि हमें अपने राष्ट्रीय हित देखने थे, लेकिन अब यह सहन नहीं किया जाएगा।