अमेरिकी विदेश-रक्षा मंत्री ने की जेलेंस्की से मुलाकात, 700 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद देगा अमेरिका

दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग को 2 महीने से ज्यादा वक्त होने को आया है, लेकिन युद्ध की तपिश कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। इसी बीच अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचे। ब्लिंकन और ऑस्टिन 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद यूक्रेन का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सीनियर अफसर हैं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 700 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य मदद देने की घोषणा की।

इधर, पेंटागन चीफ लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है। उन्होंने कहा- यूक्रेन जीत सकता है, अगर उनके पास सही उपकरण और समर्थन हो। वहीं, यूक्रेन के लोकपाल का कहना है कि रूसी हमले में अब तक 213 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 389 घायल हुए हैं। कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है, इस वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker