छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस कैंप पर संदिग्ध माओवादी हमला, चार जवान घायल
दिल्लीः छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में पुलिस कैंप पर संदिग्ध माओवादियों के हमले में चार जवानों के घायल होने की ख़बर है. गंभीर रूप से घायल दो जवानों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने बीबीसी को बताया, “कल देर रात बीजापुर के थाना कुटरु से लगभग 8 किलोमीटर दूर जैगूर कैंप पर माओवादियों ने गोलीबारी की. इस घटना में 4 जवान घायल हो गए हैं.”
सुंदरराज पी के अनुसार दो घायल जवानों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक टुकेश्वर ध्रुव और प्रधान आरक्षक जितेंद्र मंडावी को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालत ख़तरे से बाहर है.
पुलिस के अनुसार माओवादियों ने देर रात पुलिस कैंप को चारों तरफ़ से घेर कर कई बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर दागे. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस का कहना है कि लगभग आधे घंटे की मुठभेड़ के बाद माओवादियों को वहाँ से भागना पड़ा.