संजय राउत के परिवार की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, भड़के संजय राउत बोले गोली मार दो पर झुकूंगा नहीं
दिल्लीः शिवसेना के नेता संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईडी की ओर से अपना फ्लैट और प्लॉट कुर्क किए जाने को लेकर कहा कि भले मुझे ही गोली मार दी जाए या फिर जेल भेज दिया जाए, मैं चुप नहीं बैठूंगा। संजय राउत ने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे का चेला हूं और झुक नहीं सकता। संजय राउत ने कहा, ‘प्रॉपर्टी का मतलब आखिर क्या होता है। क्या मैं मेहुल चोकसी हूं, नीरव मोदी हूं या फिर विजय माल्या हूं। मैं अंबानी या अडानी भी नहीं हूं। मैं जिस घर में रहता हूं, वह छोटा सा है। मेरा जो पैतृक स्थान अलीबाग है, वहां एक एकड़ जमीन भी नहीं है। जो भी हमने लिया है, वह मेहनत की कमाई से खरीद है, जो 2009 में ली गई थी।’
संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को बदले का ऐक्शन बताया। उन्होंने कहा, ‘यह जो कुछ भी हो रहा है, वह बदले की कार्रवाई से हो रहा है। मुझे पहले ही धमकियां मिल रही थीं कि यदि आप महाराष्ट्र की सरकार गिराने में सहयोग नहीं करोगे तो फिर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई होगी।’ बेहद तल्ख अंदाज में दिख रहे शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे हमें गोली मार दो। प्रॉपर्टी जब्त कर लो या फिर जेल भेज दो। संजय राउत बालासाहेब ठाकरे का चेला है, चुप नहीं बैठेगा और आप लोगों की पोल खोलता रहेगा। दो सालों से कार्रवाई चल रही है, लेकिन मैं चुप नहीं बैठा। अब जिसे फुदकना है, फुदकता रहे, नाचता रहे। आने वाले दिनों में पता चल जाएगा कि आखिर सच क्या है।’
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके फ्लैट और प्लॉट कुर्क कर लिए। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के अलीबाग प्लॉट और दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट को कुर्क किया। कहा जा रहा है कि संजय राउत की जो संपत्ति कुर्क की गई है, उसकी कुल कीमत 11 करोड़ रुपये के करीब है।