रश्मिका के पास है करोड़ों की संपत्ति
नेशनल क्रश से पॉपुलर रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी है। रश्मिका जितनी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, उतनी ही वह खूबसूरत भी हैं।
रश्मिका ने अपने करियर में कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी हैं। अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंसेस की वजह से रश्मिका को कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आते हैं और यही वजह है कि वह कमाई भी काफी अच्छी कर लेती हैं।
आज आपको बताते हैं आपकी नेशनल क्रश की नेट नर्थ के बारे में। साथ ही आपको बताएंगे कि एक्ट्रेस महीने और साल में कितना कमा लेती हैं।
इसके साथ ही उनकी लग्जरी गाड़ियां और घर के बारे में भी आपको बताते हैं। कैकनॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ 45 करोड़ से ज्यादा है।
उनकी महीने की सैलरी 40 लाख से ज्यादा है और साल की 5 करोड़ से ज्यादा। रश्मिका फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
रश्मिका एक्टिंग, परफॉर्मेंस, मॉडलिंग और विज्ञापनों के जरिए काती हैं। बता दें कि रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म क्रिक पार्टी से की थी। इस फिल्म के जरिए रश्मिका ने कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
इसके बाद रश्मिका ने कई हिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया। इसके बाद रश्मिका ने चलो फिल्म से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
इसके बाद रश्मिका ने देवदास, डियर कॉमरेड, सरिलरु नीकेवरु, भीष्म, पोगारू, सुल्तान, पुष्पा द राइज जैसी हिट फिल्में दी हैं।