अमिताभ बच्चन ने किया 1.09 करोड़ रुपये के GST का भुगतान
दिल्ली: बिग भी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जीएसटी डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिलने के बाद 1.09 करोड़ रुपये के बकाया जीएसटी (GST) का भुगतान कर दिया है। बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को यह नोटिस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल की तरफ से दिया गया था। बता दें, पिछले साल नवंबर में अमिताभ बच्चन ने 7.15 करोड़ रुपये के कीमत की एमएफटी (NFT) की बिक्री की थी।
बिग बी की मुश्किलें जीएसटी भुगतान के बाद भी कम नहीं होने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस की तरफ से जांच जारी रह सकती है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा इनकम टैक्स एक्ट में किए गए बदलाव के बाद अधिकृत संस्थाओं ने NFT से जुड़े लोगों के व्यापार का पता लगाना शुरू किया। अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान, जहीर खान, ॠषभ पंत जैसे स्टार्स भी इसके जरिए पैसा कम रहे हैं।
इस पूरे टैक्स मामले पर अबतक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मौजूदा नियमों के अनुसार एनएफटी पर 18% का जीएसटी देना होता है।