महिला क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का अजेय सफर जारी

दिल्ली: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद लगातार दो हार से टीम की हालत खस्ता हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की लगातार यह चौथी जीत है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जो इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 45.5 ओवर में कैरेबियाई टीम को महज 131 रनों पर समेट दिया।

कप्तान स्टेफनी टेलर ने 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा और कोई भी कैरेबियाई बैटर क्रीज पर टिक कर नहीं खेल सकी। एलिस पेरी ने तीन विकेट लिए, इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने भी तीन विकेट झटके। वहीं जेस जोनासन ने दो विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 30.2 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

एलिसा हीली और रेचेल हायन्स ने पारी का आगाज किया। हीली महज तीन रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग बिना खाता खोले आउट हो गईं। एलिस पेरी भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने 58 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। बेथ मूने ने फिर हायन्स के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। हायन्स 83 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं, जबकि बेथ मूने ने नॉटआउट 28 रन बनाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker