दिल्ली स्थित NSA अजीत डोभाल के आवास की सुरक्षा में सेंध
दिल्लीः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार लेकर घुसने की कोशिश का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस सूत्र ने बताया कि व्यक्ति को सुरक्षा बलों ने रोका और हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम आरोपी शख्स को हिरासत ने लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, एनएसए अजित डोभाल के घर बुधवार सुबह एक अज्ञात शख्स गाड़ी लेकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और अब स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वह किराये की गाड़ी लेकर आया था, शुरुआती जांच में वह कुछ मेंटली डिस्टर्ब लग रहा है।
वह गलती से घर में घुसा या इसके पीछे कोई साजिश थी, यह बात अभी साफ नहीं हो सकी है। आगे की जांच जारी है।
कौन हैं अजीत डोभाल?
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे डोभाल का करियर बतौर आईपीएस ऑफिसर शुरू हुआ था। देश के भीतर दुश्मनों से निपटने के साथ-साथ विदेश में, खासतौर पर पाकिस्तान में डोभाल ने अपने काम से अलग छाप छोड़ी है। 90 के दशक की शुरुआत में डोभाल को कश्मीर भेजा गया था। करीब एक दशक तक उन्होंने खुफिया ब्यूरो की ऑपरेशन शाखा का नेतृत्व किया। डोभाल 33 साल तक नॉर्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में खुफिया जासूस भी रहे।
अजीत डोभाल को रिटायरमेंट के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया। वह 2015 में मणिपुर में आर्मी के काफिले पर हमले के बाद म्यांमार की सीमा में घुसकर उग्रवादियों के खात्मे के लिए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के हेड प्लानर रहे। 2019 में सीएए-एनआरसी के विरोध में दिल्ली में अचानक हिंसा भड़क गई थी। अजित डोभाल लगातार अधिकारियों को डायरेक्शन देते रहे। कुछ दिन बाद खुद डोभाल दिल्ली की सड़कों पर उतरे और हालात का जायजा लिया।