करवा चौथ से पहले सोना हुआ सस्ता
करवा चौथ से पहले गहना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी। सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
आज यानी सोमवार को सोना 746 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47379 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का हाजिर भाव पिछले बंद के मुकाबले 104 रुपये प्रति किलो टूटकर 63186 रुपये पर आ गया है।
इसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से करीब 88755 रुपये सस्ता है।
चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 12822 रुपये सस्ती है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 18 कैरेट सोना जहां 560 रुपये टूटकर 35534 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 743 रुपये गिरकर 47189 रुपये पर जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 43399 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 27717 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।