आईपीओ की लिस्टिंग ने कराया 90% मुनाफा; कितनी हुई निवेशकों की कमाई?

इस आईपीओ (IPO News) की लिस्टिंग ने निवेशकों को दिल खुश कर दिया। इसकी लिस्टिंग से निवेशकों की छप्पर फाड़ कमाई हुई है। इस आईपीओ की लिस्टिंग से निवेशकों को 90 फीसदी का मुनाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि निवेशकों की कुल कितनी कमाई हुई है।

श्याम धानी आईपीओ (Shyam Dhani IPO) की लिस्टिंग ने निवेशकों कमाल का मुनाफा दिया है। ये कंपनी मसाले और किराना उत्पादों का कारोबार करती है। इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को 90 फीसदी तक मुनाफा मिला है। इसके एक शेयर पर निवेशकों को 63 रुपये का लाभ मिला है।

कितने पर हुई लिस्टिंग?

श्याम धानी आईपीओ 133 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 70 रुपये था। इसका अर्थ है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग से 63 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है।

कितनी हुई निवेशकों की कमाई?

श्याम धानी आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयर्स का था। इसका अर्थ हुआ कि निवेशकों को इसकी लिस्टिंग से कुल (63×2000) 1,26,000 रुपये का मुनाफा हुआ है। ये एक एसएमई कैटेगरी वाला आईपीओ था। इसलिए इसमें सोच समझकर निवेश करें।

कितना है अभी शेयर प्राइस?

सुबह 11.26 बजे एनएसई पर इसके एक शेयर का प्राइस 134.50 रुपये चल रहा है। इसमें 1.15 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी है।

Shyam Dhani IPO के बारे में डिटेल्स

प्राइस बैंड- 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज- 2000 शेयर्स

फेस वैल्यू- 10 रुपये

कब खुला- 22 दिसंबर

कब बंद हुआ- 24 दिसंबर

कब लिस्टिंग हुई- 30 दिसंबर

गुजरात किडनी आईपीओ की कितने पर हुई लिस्टिंग?

आज शेयर बाजार में गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी (Gujarat Kidney and Super Speciality IPO Listing) की लिस्टिंग हो गयी है। BSE पर इसकी लिस्टिंग 114 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 6.75 रुपये या 5.92 फीसदी के प्रीमियम के साथ 120.75 रुपये पर हुई है। वहीं NSE पर शेयर की लिस्टिंग 6 रुपये या 5.26 फीसदी प्रीमियम के साथ 120 रुपये पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker