कीरोन पोलार्ड ने चुने दुनिया के टॉप-5 बेस्ट T20 खिलाड़ी

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल 2021 के बाद ये टूर्नामेंट यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के कप्ता कीरोन पोलार्ड में वर्ल्ड टी-20 इलेवन में अपने बेस्ट टॉप 5 खिलाड़ियों को चुना है।

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर ने अपने टॉप 5 बेस्ट टी-20 खिलाड़ियों में एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज, एक तेज तर्रार विकेटकीपर , एक ऑलराइंडर, एक चतुर स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को चुना है।

आईसीसी ने बात करते हुए क्रिस गेल को पोलार्ड ने टॉप 5 खिलाड़ियों में सबसे पहले चुना है। 42 साल के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 446 टी-20 मैचों में 14261 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.97 का रहा है। गेल ने 22 सेंचुरी जड़ी हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है।

वो वेस्टइंडीज की टीम की सदस्य थे जिसने साल 2012 और साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। पोलार्ड ने दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का चुना है।

उन्होंने  295 मैचों में 390 विकेट लिए हैं। किंग ऑफ यॉर्कर के नाम से मशहूर मलिंगा ने 15 सितंबर 2021 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास ले लिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker