तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई
दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन के आटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सुरहती से अपने गांव आटा वापस रहे दो दोस्तों की बाइक पुलिया से टकरा गई।
दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आटा निवासी बृजेंद्र (34) पुत्र आशाराम दोस्त सफीक (30) पुत्र रमजानी शुक्रवार शाम अपने घर से कह कर निकले कि हम लोग फूफा के यहां जा रहे है।
रात करीब 11 बजे आटा की ओर से आने में सुरहती रोड पर पुलिया से बाइक टकरा गई और दोनों दोस्त नीचे गड्ढे में गिर पड़े। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा पुलिस को सूचना दी।
मौके पर आटा पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घर वालो को जैसे ही दोनों की मौत की खबर लगी तो कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार हेलमेट भी नही लगाए थे।