कानपुर के व्यापारी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
बांदा,संवाददाता। कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई हत्या के विरोध में बुंदेलखंड किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायणा को सौंपा।
उधर, सर्व वैश्य चेतना समिति ने भी ज्ञापन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन और ज्ञापन की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने की।
रोष जताया कि योगी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं रहा। व्यापारी की पुलिस कर्मियों ने पीटकर हत्या कर दी। यूनियन इसकी निंदा करता है।
ज्ञापन में कहा कि होटलों में कार्रवाई के नाम पर पुलिस कर्मी उत्पीड़न करते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मृतक व्यापारी मनीष के परिजनों को दो करोड़ रुपये सहायता दिलाने और गोरखपुर के एसपी व डीएम को निलंबित किए जाने आदि मांगें ज्ञापन में शामिल रहीं।
इस अवसर पर बालकृष्ण पटेल, रामबरन यादव, योगेंद्र प्रसाद शुक्ला, राजा मनीष, रामू महराज, मोतीलाल द्विवेदी, अनूप सिंह, मीना, प्रशांत तिवारी, राजाराम निषाद, श्याम सरोज पाठक, सत्यम तिवारी, भइयालाल पटेल, चंद्रशेखर सिंह पटेल, विजय पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
उधर, सर्व वैश्य चेतना समिति ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
मृतक के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा, सीबीआई जांच, आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने आदि मांगें कीं।
मंडल अध्यक्ष रामशरण साहू, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, अजय साहू, विकास गुप्त, सौरभ गुप्ता, विकास, पवन, अनुभव सिंह कछवाह, विजय, सुनील धुरिया, सर्वेश कुमार, अभिषेक, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।