मृत गाय को ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे लटका कर ले गये
मध्य प्रदेश में मृत पशु के साथ क्रूरता किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक मृत गाय को ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे बांधकर लटका दिया गया। पशु के शव को डिस्पोजल के लिए ले जाते वक्त यह क्रूरता की गई है।
इस मामले में बुधवार को दो कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। घटना देवास जिले की है। बताया जा रहा है कि यह घटना नेमवार शहर के संदलपुर इलाके में हुई। यह जगह देवास जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर है।
मृत गाय के साथ ऐसी क्रूरता किये जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नेमवार नगर परिषद् ने एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है जबकि एक सैनिटरी इंस्पेक्टर को उनके चार्ज से हटा दिया गया है।
इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां के तहसीलदार जीएस पटेल को एक मेमोरेन्डम भी सौंपा है।
जीएस पटेल ने कहा, ‘हमें एक मेमोरेन्डम मिला है जिसमें इस बात का जिक्र है कि एक मृत गाय को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गलत तरीके से ले जाया जा रहा था। जांच के बाद जरुरी कार्रवाई की जाएगी।’
वहीं इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले राज्य के आगर माल्वा जिले से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी।
यहां एक मृत गाय को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बांध कर सड़क पर घसीटते हुए ले जाया गया था। इस मामले में हंगामा मचने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की थी।