सांगीपुर में हुई घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
लखनऊ,संवाददाता। मंगलवार, को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में हुई घटना में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी सहित अनेक कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर प्रशासन एवं सरकार द्वारा दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग एवं जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने को लेकर कैसरबाग मकबरा रोड पर लखनऊ जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आधे घंटे धक्का-मुक्की हुई जिसमें बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने पर तीनों अध्यक्षों ने एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपें जाने के उपरांत महानगर अध्यक्ष (दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह डीपी, महानगर अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने प्रतापगढ़ की घटना की घोर निंदा करते हुए संयुक्तरूप से कहा जिसतरह कांग्रेस का हर एक सिपाही उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को उजागर कर रहा है उससे प्रदेश की भाजपा सरकार बौखलाई हुई है और इस बौखलाहट का नतीजा है इस प्रदेश सरकार प्रशासन के जरिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें डराना चाहती है।
तीनों अध्यक्षों ने कहा हमने पुलिस-प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमे हमने महामहिम राज्यपाल महोदया से कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापस लेने की मांग करी है और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, सैय्यद इमरान,आशुतोष मिश्र, यनुस सिद्धिकी, कैप्टन बंशीधर मिश्रा, गौरव चैधरी, मुकेश सिंह चैहान, राजेश पांडे, शाहनवाज मंगल, सोम विकल, राशिदा खातून, उत्कर्ष द्विवेदी, रोहित तिवारी, सैयद हसन अब्बास, सतीश शर्मा,अशोक उपाध्याय, आर बी सिंह, रंजित कुमार, रवींद्र गिरी, आलोक सिंह, ओमप्रकाश कनौजिया, रधेश्याम त्रिपाठी, अमित मिश्रा, अर्जुन श्रीवास्तव, मोहमद नूर, के.के.शुक्ला, रईस अहमद, विकास सक्सेना, इमरान, आर बी हल्दिया एनएसयूआई के आर्यन मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।