केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चार धाम में लौटी रौनक
केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। चारों धामों के लिए 69217 ई पास जारी किए जा चुके हैं।
चारधाम यात्रा को उत्तराखंड से बाहर के श्रृद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। ई-पास को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन किया सकता है।
चारों धामों में अभी तक छह हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। 20 व 21 सितंबर को श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ धाम में 8237, श्री केदारनाथ धाम में 1435, श्री गंगोत्री धाम में 5750, यमुनोत्री के लिए 1981 ई पास जारी हुए।
अभी तक कुल 69217 ई पास जारी हुए। इनमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 24226, केदारनाथ को 23125, गंगोत्री 13456, यमुनोत्री 8410 ई पास जारी हो चुके हैं।
चारों धामों में मंगलवार को कुल 1316 तीर्थ यात्री दर्शन को पहुंचे। इसमें श्री बदरीनाथ धाम में 445, श्री केदारनाथ 429, श्री गंगोत्री 158, श्री यमुनोत्री धाम में 284 तीर्थ यात्रियों ने शाम तक दर्शन किए।