25 से 31 दिसंबर तक प्रदेशभर में अटल स्मृति सम्मेलन,अरुण सिंह बोले- अटलजी के सपने को साकार कर रहे मोदी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के विकसित भारत के सपने को आगे बढ़ा रहे हैं। अटलजी की जन्मशताब्दी पर प्रदेशभर में स्मृति सम्मेलन, प्रदर्शनी और विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अरुण सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विकसित भारत के सपने को पूरी प्रतिबद्धता के साथ साकार कर रहे हैं। अटलजी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्र निर्माण के कार्यों को प्रधानमंत्री मोदी नई ऊर्जा और नई गति के साथ नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशताब्दी वर्ष भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में प्रेरणा, स्मरण और जनभागीदारी के साथ मना रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ग्वालियर और रीवा में अटलजी को समर्पित विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

प्रत्येक विधानसभा में होंगे अटल स्मृति सम्मेलन

अरुण सिंह ने बताया कि 25 से 31 दिसंबर तक प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में भव्य अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों का विषय मध्यप्रदेश में अटलजी का व्यक्तित्व एवं वैचारिक यात्रा, राष्ट्र निर्माण का सुशासन मॉडल और विकसित भारत की विरासत रहेगा। इन आयोजनों में जनसंघ काल से अटलजी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, सामाजिक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों तथा शिक्षा, विज्ञान, शोध सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिला भाजपा कार्यालयों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अटल जी के जीवन, विचार और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। प्रदर्शनियों में हमारे अटल जी, मध्य प्रदेश के अटलजी और भारत के अटलजी जैसे विषयों के माध्यम से उनके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।

24 दिसंबर को स्वच्छता अभियान और दीपोत्सव

अरुण सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर को अटलजी की प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और शाम को पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 25 दिसंबर को अटलजी की जन्मजयंती पूरे देश में मनाई जाएगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित वरिष्ठ नेता सहभागिता करेंगे।

वाजपेयी का योगदान अतुलनीय

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का भाजपा और राष्ट्र निर्माण में योगदान अतुलनीय है। जनसंघ के प्रमुख सदस्य से लेकर भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के प्रधानमंत्री तक की उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और कारगिल विजय जैसी उपलब्धियां उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम थीं। अरुण सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अटलजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker