शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथआम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ,अभियान के क्रम मे संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे व प्रवीण कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे थाना रोजा पुलिस को टीमे गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
बीते दिनों थाना रोजा क्षेत्र में मयंक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की घटना हुई थी ।जिसका रोजा पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को भारी संख्या में आभूषणों एवं अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर व अंतर सर्विलांस से लोकेशन प्राप्त हुआ कि बावरिया गिरोह के चार अन्तर्राज्यीय अभियुक्त क्रमशः रघुवीर पुत्र सिंधी , पंकज पुत्र वीजेन्द्र ,.मंगल पुत्र वीजेन्द्र निवासीगण रमपुरा थाना पसगंवा जिला खीरी ,.पंकज उर्फ नेमपाल पुत्र करन सिंह निवासी लक्ष्मणपुर गोटिया थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर जमुका तिराहे पर मौजूद हैं जो कि मयंक ज्वैलर्स बरतारा के यहां चोरी से प्राप्त जेवरात का बटवारा करके सीतापुर होते हुए लखनऊ के रास्ते पंजाब भागने की तैयारी मे हैं ।
इस सूचना पर थाना प्रभारी जयशंकर सिंह , उ.नि. अनित कुमार , उ.नि. राजेश बाबू मिश्रा मय टीम के चारों को रोका व टोका तो एक राय होकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से रघुवीर ने फायर कर दिया।
जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बच गयी तथा चारों को ही आवश्यक बल प्रयोग करके जमुका तिराहे के पास एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस , खोखा , आठ मोबाइल फोन , चोरी के उपकरण- सब्बल , आला नकब टार्च आदि , चाँदी की लगभग चार किलो जेवरात व सोने के 10 ग्राम जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि इस गिरोह के सरगना रघुवीर द्वारा धीरे दिनो मयंक ज्वैलर्स बरतारा के दुकान की रैकी की गयी तथा चोरी की योजना बनाई गयी ।
रात्रि लगभग 08.00 बजे चारों रेलवे लाईन बरतारा के किनारे झाड़ियों मे छिपे रहे । रात्रि 11.00 बजे नकब लगाकर लकड़ी की फैक्ट्री के अन्दर होते हुए ज्वैलर्स शाप की पिछली दीवार को तोड़ दिये तथा दुकान मे घुसकर बेहद शातिराना ढंग से तिजोरी का लॉक तोड़कर उसमे रख्खे सोने चांदी के जेवरात चोरी करके पुनः रेलवे लाईन के किनारे आकर झाड़ियों मे छिपे रहे ।
सुबह होने पर दो-दो की संख्या मे अलग-अलग वाहनो से अपने गांव रमपुरा चले गये । संपूर्ण माल का बटवारा करके पुलिस गिरफ्तारी से बचने हेतु यह लोग माल बेचने पंजाब जा रहे थे ।
चोरी किये गये माल को अन्य जनपद या अन्य प्रदेश मे बेचतें हैं और ज्यादातर घटनाऐं जनपद से बाहर व अन्य राज्यों मे करते हैं । घटना के समय रघुवीर और पंकज दुकान के अन्दर गये। जबकि अन्य दो साथी बाहर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी कर रहे थे ।
पुलिस के आने या जनता के लोगों के जाग जाने पर यह लोग अपनी भाषा मे जानवरों की तरह आवाज निकालकर और पत्थर बजाकर दुकान के अन्दर चोरी कर रहे साथी को एलर्ट कर देते हैं । घटना करने हेतु घटना से पहले घटना स्थल की रेकी करते हैं ।
गिरोह का सरगना रघुवीर संपूर्ण माल मे से आधा भाग स्वयं लेता है क्यूंकि वही तिजोरी तोड़ने लॉकर तोड़ने और नकब लगाने मे माहिर है । तथा दुकान के अन्दर वही जाता है । इस गिरोह मे तीन चार अन्य सदस्यों के होने की बात भी पूछताछ से ज्ञात हुई है ।
जिनके सम्बन्ध मे गोपनीय सूचना एकत्र कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । गिरोह के बारे मे अन्य जनपदों तथा अन्य राज्यों मे पंजीकृत अभियोगों के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जयशंकर सिंह , उ0नि0 अनित कुमार , उ.नि. राजेशबाबू मिश्रा, हे0का0 विजय प्रताप सिंह,का0 मोहसिन उस्मानी ,का0 हर्ष मिश्रा,का0 मयंक ,का0 संजीव सर्विलांस , का0 अजय सर्विलांसका सहयोग रहा।