पीटीएस राजनांदगांव के 2 दर्जन से अधिक जवान डेंगू और टाइफाईड से संक्रमित
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है तो अब राजनांदगांव जिले में डेंगू और टाइफाइड के केस बढऩे लगे हैं।
दो दिन से पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में डेंगू और टाइफाइड ने कहर बरपा दिया है। यहां 26 जवान बीमार निकल चुके हैं। इनमें से 9 जवान डेंगू से पीडि़त हैं तो वहीं 17 जवानों को टाइफाइड हो गया है।
इनमें से 22 जवानों को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल टीम ने पीटीएस में कैंप किया है और लगातार अन्य जवानों की भी जांच की जा रही है।
राहत की बात यह है कि 40 जवानों की कोविड एंटीजन जांच हुई पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक ही जगह पर बड़ी संख्या में डेंगू और टाइफाइड के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है, पर अचानक दूसरे जिलों से ट्रेनिंग लेने पहुंचे जवानों के बीमार होने से अफसरों की नींद उड़ गई है।