अक्षित शर्मा ने दिलाई डब्ल्यूसीएल को जीत
नयी दिल्ली। क्रैगबज मैन ऑफ द मैच अक्षित शर्मा (128) और रुद्र बिधूड़ी (79) की बेहतरीन साझेदारी से पुश एकेडमी क्रिकेट लीग अंडर -13 में वी क्रिकेट लीडर्स (डब्ल्यूसीएल) ने ड्रीम चेजर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की ।
ड्रीम चेजऱ: 40 ओवर में 275/6: गोरिश धैया 124, तरुण सिंह (2/35)वी क्रिकेट लीडसर्: 277/4, 39.4 ओवर में: अक्षित शर्मा 128 (90 गेंद) , रुद्र भिदुरी 79 ; प्रियांशु आर्य (2/30)
गणेश के शतक से सॉनेट जीता: क्रैगबज मैन ऑफ द मैच मिहियर दोई गणेश (107) और शौर्य सिंधु (3 विकेट) ने मिलकर सॉनेट एकेडमी को गुरुग्राम के डोम क्रिकेट ग्राउंड में पुश एकेडमी क्रिकेट लीग अंडर-13 में पुश ट्यूलिप के खिलाफ 214 रनों से जीत दिलाई।
सॉनेट: 40 ओवर में 269/3: मिहियर दोई गणेश 107 ( 9म4, 1म6), मोहम्मद ओवैस 41 ,पुश ट्यूलिप: 32.5 ओवर में 55/10: शौर्य सिंधु (3 विकेट,9 रन), सक्षम (2विकेट,4रन)।