फायरमैन और एएफओ की 629 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) की फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) के पदों पर निकली कुल 629 वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
अंतिम तिथि में सिर्फ एक सप्ताह बाकी है। फायरमैन के 581 और एएफओ के 29 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर 16 सितंबर 2021 तक आवदेन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
फायरमैन – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास । और छह माह की बेसिक एलीमेंट्री फायरमैन ट्रेनिंग।
असिस्टेंट फायर ऑफिसर एफओ – मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन। और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर कोर्स या केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष कोर्स
कद काठी संबंधी योग्यता (दोनों पदों के लिए)
पुरुष – लंबाई कम से कम 165 सेमी हो, छाती कम से कम 81 सेमी हो। छाती फुलाकर 86 सेमी हो। वजन कम से कम 50 किग्रा हो।
महिला – लंबाई कम से कम 152 सेमी हो। वजन कम से कम 47.50 किग्रा हो।
एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए – लंबाई कम से कम 160 सेमी हो, छाती कम से कम 76 सेमी हो। छाती फुलाकर 81 सेमी हो। वजन कम से कम 50 किग्रा हो।