कंगना रनौत को HC से झटका
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के उस याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दर्ज किये गये मानहानि केस को रद्द करने का अपील की थीं।
जिसपर अब न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है। बता दें कि यह मालमा बीते साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद का है।
जब कंगना ने सुशांत सिंह की मौत का कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री में व्याप्त ‘नेपोटिज्म’ को बताते हुए कई लोगों पर आरोप लगाया था। इन नामों में एक नाम जावेद अख्तर का भी था।
कंगना ने खुलेआम जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जावेद ने एक्ट्रेस खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था।
जावेद-कंगना का यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में है जहां, कंगना ने अपने खिलाफ कार्रवाई को खारिज करने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की थी।
इस मामले को रद्द करने की याचिका कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी, अब जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिका खारिज होने के एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।