दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के मामले में शिवराज सरकार का ढीला रवैया
भोपाल। शिवराज सरकार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के मामले में शुरू से ही अपना ढीला रवैया अपनाए हुए है इसी को देखते हुए अब प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रांतीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय द्वारा बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है।
नाम मात्र के वेतन पर काम करने की वजह से अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है शिवराज सरकार हर बार चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने के बाद कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं कर पा रही है।
इसी को ध्यान में रखते हुए अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में जल्द ही राजधानी भोपाल में एक बड़ा आंदोलन सड़क पर दिखर्इा देगा। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच राजधानी परियोजना वन मण्डल समिति की बैठक में पिछले दिनोई हुई चिनार पार्क लिंक रोड एक में प्रांतीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।