अकबर अली को बेसिक शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तर पर सम्मानित किया

हमीरपुर(आरएनएस)। बेसिक शिक्षा के बच्चों को नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए तथा बच्चों को कोरोना काल में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए अकबर अली सहायक अध्यापक विज्ञान उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरौली कम्पोजिट विकास क्षेत्र सुमेरपुर जनपद हमीरपुर में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एडूलीडर्स एवार्ड 2021 सम्मान से गोरखपुर के एनेक्सी हाल में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने सम्मानित किया।

इसके लिए प्रदेश के समस्त जनपदों से उत्कृष्ट शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसकी समीक्षा विजय किरन आनंद जिलाधिकारी गोरखपुर व पूर्व महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने प्रदेश के शिक्षाविद एवं राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षकों की एक टीम द्वारा समीक्षा की गई।

समीक्षो उपरांत जनपद हमीरपुर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं नवीन तकनीकी आईसीटी शिक्षा में जनपद हमीरपुर के साथ ही कई जनपदों के बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे अकबर अली सहायक अध्यापक विज्ञान उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरौली कम्पोजिट विकास क्षेत्र सुमेरपुर का चयन किया गया इस हेतु   गोरखपुर के एनेक्सी हॉल मेें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी एवं जिलाधिकारी गोरखपुर विजय किरण आनंद आईएएस पूर्व महानिदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा अकबर अली को राज्य के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हेतु एडूलीडर्स 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ललिता प्रदीप अपर शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश ने कहा कि अकबर अली का काम प्रदेश के चुनिन्दा शिक्षकों मे गिना जाता है। इस हेतु जिलाधिकारी गोरखपुर विजय किरण आनंद ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों के जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर शिक्षकों को कार्यमुक्त कर भेजने हेतु निर्देश प्रदान किए थे।

इनके चयन से जनपद में हर्ष की लहर है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अकबर अली द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। जिसने इस वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया था साथ ही तकनीकी क्षेत्र में राज्य आईसीटीए एवार्ड सम्मानित किया गया है।

एडूलीडर्स सम्मान 2021 हेतु जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा सर्वेश मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक को उत्तरदायित्व देते हुए सभी शिक्षकों के सम्मान की व्यवस्था हेतु नामित किया गया है।

इससे प्रदेश में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को मनोबल बढ़ेगा तथा नवीन शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर व्यास देव ने इन्हें ब्लाक का गौरव बताते हुए ब्लाक का मोटीवेटर एवं गौरव बताया। शिक्षक ने इस सम्मान को अपने छात्रों को समर्पित किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker