मतदान स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न‌

हमीरपुर(आरएनएस)। मतदान स्थलों के संभाजन के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में  राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया ।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत  राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर नए बुथों के सृजन के संबंध में  सुझाव आमंत्रित किए गए तथा उनसे इस संबंध में शिकायतें/ प्रस्ताव लिए गए ।

ज्ञात हो कि 228-हमीरपुर विधानसभा में पहले 476 बूथ थे अब 494 बूथ हो गए हैं ।इसी प्रकार 229- राठ विधानसभा में पूर्व में 451 बूथ थे अब 483 बूथ हो गए हैं।  इन बूथों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए राजनीतिक दलों से प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं ।

ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदेय स्थल के संभाजन के उपरांत संबंधित एसडीएम द्वारा सृजित किए गए नए मतदेय स्थलों के संबंध में निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इन सभी बूथों की तहसीलवार जानकारी दी गई तथा राजनीतिक दलों से  आपत्ति/ सुझाव  प्राप्त किये गए।

अपर जिलाधिकारी ने आपत्तियों /सुझावों के नियमानुसार निस्तारण के संबंध में संबंधित एसडीएम /तहसीलदार  को निर्देशित किया तथा कहा कि जो संशोधन / सुझाव दिए गए हैं उसमें संबंधित एसडीएम जो भी संभव हो उस पर नियमानुसार कार्यवाही  सुनिश्चित करके अवगत करा दें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम द्वारा मतदाता सूची की सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लें ताकि शीघ्र इसका समयबद्ध ढंग से प्रकाशन  कराया जा सके ।

उन्होंने कहा कि जो नए बूथ चयनित किए गए हैं उन्हें संबंधित एसडीएम व तहसीलदार द्वारा स्वयं विजिट करके वहां की व्यवस्थाएं देख लें । उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल सरकारी भवन में  होने चाहिए तथा वहां आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं अवश्य होनी चाहिए।

इस मौके पर एसडीएम सरीला अजीत परेश, एसडीएम मौदहा राजेश कुमार, एसडीएम राठ अशोक कुमार यादव , समस्त तहसीलदार तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/ राज्यीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker