नाराज किशोर चढ़ा पानी टंकी पर
छिंदवाड़ा। बुधवार दोपहर परासिया में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। युवक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज होकर अपनी समस्या को लेकर शोले फिल्म के पात्र वीरू की तरह टंकी पर चढ़ गया था।
काफी देर चली नौटंकी के बाद मौके पर परासिया पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइश देकर नीचे उतारने में सफलता प्राप्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार किशोर पिता रमेश थानोरिया 24 निवासी वार्ड क्रमांक 16 परासिया नई नगरपालिका के बाजू में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया । जहां से उसे समझाइश देकर नीचे उतारा गया।
युवक ने बताया कि नगर पालिका में उसके पिताजी सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे, जिनकी करीब तीन वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी, लेकिन आज तक इसका नियमितीकरण उनकी जगह नहीं हो पाया है। जिस कारण से वह नाराज होकर टंकी पर चढ़ गया था।
सीएमओ नगरपालिका ने इस संबंध में युवक से चर्चा कर उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर रवाना किया l