खत्म हो सकता है रोजर फेडरर का टेनिस करियर

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दाहिने घुटने के तीसरे ऑपरेशन के कारण अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे और उन्हें कई महीने टेनिस से दूर रहने के बावजूद वापसी की मामूली सी ही सही लेकिन उम्मीद है। 

फेडरर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली। मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सीजन और विम्बलडन के दौरान और चोटिल हो गया।

उन्होंने मुझे कहा कि सर्जरी की जरूरत है और मैंने उनकी राय मानने का फैसला किया। मैं कई सप्ताह तक बैसाखियों पर रहूंगा और कई महीनों टेनिस से दूर भी।

‘ बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 40 साल के फेडरर ने स्वीकार किया कि शायद उनका करियर पूरा हो चुका है, लेकिन कहा कि वह एक और वापसी के लक्ष्य के साथ घुटने का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं स्वस्थ रहना चाहता हूं।

मैं खुद को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं कि टूर पर वापसी कर सकूंगा। मैं प्रैक्टिकल हूं। मुझे पता है कि इस उम्र में यह कितना मुश्किल है।’

फेडरर 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद लगभग एक साल टेनिस से इसी वजह से दूर रहे। वह मई में फ्रेंच ओपन के जरिए लौटे और तीन जीत के बाद नाम वापस ले लिया।

विम्बलडन में वह क्वार्टर फाइनल में हार गए और घुटने की चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक नहीं खेले। सीजन का आखिरी ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन 30 अगस्त से शुरू होगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker