रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा को मिली जगह
रायपुर। कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में अभी भी कुछ स्कूल बंद हैं, लेकिन विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई जारी है।
स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुआर वेब पोर्टल पर हमारे नायक के रूप में रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा कुछ चयनित किया गया है, जिन्होंने रायपुर में आमाराइट प्रायोजना की नींव रखी और सभी शिक्षकों के माध्यम से पूरे जिले में लागू करवाया।
इस ग्रीष्मावकाश में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बच्चों को सक्रिय रखने के लिए ग्रीष्मकालीन प्रायोजना आमाराइट कक्षावार प्रारंभ की है।
इस प्रायोजना में 30 जून तक शिक्षकों के ऑनलाइन मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर स्कूलों में जमा करना था।
यह नवाचार समस्त शालाओं एवं विद्यार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए विकासखंड स्तर एवं संकुल स्तर पर वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। वहीं, विद्यार्थी प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर शाला खुलने पर स्कूल में जमा करेंगे।
शाला स्तर पर इनका मूल्यांकन किया गया, जिसमें ए, बी एवं सी श्रेणी प्रदान कर अगले सत्र के अंतिम आंतरिक मूल्यांकन पर अंकसूची/प्रगति पत्रक में भी इसे अंकित भी किया गया।